Reliance JIO New Talktime And Internet Offer | -->

Reliance JIO New Talktime And Internet Offer |

Reliance JIO New Talktime And Internet Offer |

यह सब्स्क्रिप्शन आप 31 मार्च तक ही ले पायेंगे. वह ग्राहक जो 31 मार्च के बाद जिओ से जुड़ेंगे उनके लिए यह ऑफर उपलब्ध नहीं होगा. आज से इसकी प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया गया है. जो कि 31 मार्च तक जारी रहेगी. जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक हैप्पी न्यू ईयर प्लान वाले ऑफर मिलते रहेंगे. कंपनी ने पहले 303 रुपये वाले प्लान का ऐलान किया था. इसके अलावा 499 रुपये वाले पैक की वैधता भी 28 दिन है. इस रीचार्ज के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी. वहीं, जियो कंटेंट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

1. 19 रुपये - वैलिडिटी 1 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 200 एमबी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 100 एमबी
2. 49 रुपये - वैलिडिटी 3 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 600 एमबी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 300 एमबी
3.  96 रुपये  - वैलिडिटी 7 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 7 जीबी, 1जीबी रोज
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 600 एमबी
4. 149 रुपये - वैलिडिटी 28 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज 100, डाटा 2जीबी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज 100, डाटा 1जीबी
5. 303 रुपये - वैलिडिटी 28 दिन (प्राइम मेंबर के लिए)
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 1 महीने के लिए 28जीबी, 1 दिन में 1जीबी यूज कर पाएंगे।
303 (नॉन प्राइम मेंबर के लिए)
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 28 दिन के लिए 2.5 जीबी।

बूस्टर
यदि आपका डाटा महीने से पहले खत्म हो जाती है तो आप 11, 51, 91, 201 और 301 रुपये का डाटा रिचार्ज करवा सकते हैं। इसमें आपको क्रमश, 500एमबी, 1जीबी, 2जीबी, 5जीबी और 10जीबी डाटा मिलेगा।

ऐसे लें प्राइम मेम्बरशिप
रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए जियोडॉटकॉम से सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसके अलावा माय जियो ऐप  और जियो के ऑफलाइन स्टोर पर जाकर भी प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती है. इसके लिए आपको मात्र 99 रूपये का भुगतान करना होगा. अगर आप प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान को नहीं चुनते हैं तो आपको हैप्पी न्यू ऑफर खत्म होने के बाद रिलायंस जियो के आम टैरिफ प्लान के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा. आपका रिलायंस जियो नंबर प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में पोर्ट हो जाएगा. इन टैरिफ प्लान का ऐलान कंपनी ने सितंबर महीने में किया था.


Print

Hi...! Readers ..! also following topics:

0 comments

Emoticon

 
Join a whatsapp for daily job update Message to JOIN 9016702906