Jio की टक्कर में BSNL, यूजर्स को फ्री देगी 1जीबी डेटा -->

Jio की टक्कर में BSNL, यूजर्स को फ्री देगी 1जीबी डेटा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने यूजर्स को 1GB फ्री इंटरनेट डेटा देने का आॅफर जारी किया है। हालांकि यह आॅफर उन यूजर्स के लिए नहीं है जिनके जो पहले से ही BSNL का इंटरनेट डेटा यूज नहीं कर रहे। ऐसे में जो यूजर्स बीएसएनएल के इंटरनेट यूजर्स हैं उनके लिए कंपनी की ओर से यह नई सौगात है।
इसलिए जारी किया फ्री डेटा आॅफर
अपने इस 1जीबी फ्री डेटा आॅफर के बारे में कंपनी का कहना है कि उसने डिजिटल इंडिया के प्रसार और प्रीपेड ग्राहकों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अपने डेटा यूजर्स को विशेष फ्री ऑफर देने का निर्णय किया है।
जिओ की टक्कर में ये आॅफर
आपको बता दें कि बीएसएनएल इससे पहले भी एक शानदार इंटरनेट आॅफर की घोषणा कर चुकी है जो ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। इस आॅफर के तहत कंपनी 339 रुपए के रिचार्ज में प्रत्येक 2GB इंटरनेट डेटा दे रही है। यह आॅफर रिलायंस जिओ के प्राइम मेंबरशिप प्लान नहीं लेने वाले ग्राहकों को मिलने वाले डेटा से ज्यादा है।


Print

Hi...! Readers ..! also following topics:

0 comments

Emoticon

 
Join a whatsapp for daily job update Message to JOIN 9016702906