cashless payment
भारत में cashless payment options के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है | इसकी एक वजह 1000 और 500 के नोटों का बंद होना भी है | नोटबंदी की वजह से लोगों पर cashless payment करने का दबाव है और मज़बूरी भी | नोटबंदी से जहां लोगों को कई – कई घंटे बैंको के बाहर लाइन में गुजारने पड़े है वही बैंक अधिकारीयों और कर्मचरियों को शाखाओं में रात तक बितानी पड़ी है | नोट पर पाबंदी का असर आम लोगों पर साफ दिख रहा है और यह उम्मीद भी है कि 1000 और 500 रुपए के नोट पर पाबंदी से कालेधन – भ्रष्टाचार पर लगाम लगने के साथ – साथ कैशलेस भुगतान में भी वृद्धि होगी | लेकिन एक बात यह भी है कि भारत अभी cashless payment options के रास्ते पर कदम रख रहा है | ऐसे में cashless भुगतान करने वाली कंपनियों, इनसे होने वाले फायदों और सावधानियों के बारें में जान लेना बेहद जरुरी है |
क्या है Cashless Payment या Digital Payment
आप बाजार से जब कोई सामान खरीदते है तो सामान्यत: सामान की जो कीमत होती है उसका payment cash देकर करते है और जब उसी सामान का payment हम Debit card, Credit card, Mobile App, या वॉलेट अथवा Internet और Mobile Banking से करते है तो इसे Cashless Payment या Digital Payment कहते है | इसकी खास बात यह है कि यदि आप के पास cash (पैसे) नहीं हैं तो भी cashless payment options के जरिए आराम से लेन – देन कर सकते है | आज मैं आप को कुछ ऐसे ही तरीकों (cashless payment optios) के बारे में बता रही हूं जिनकी मदद से आप cash न होने की स्थिति में भी online money transfer/ payment आदि काम कर सकते है.
Best Cashless Payment options
Cashless payment options या Digital payment को हम तीन भागों में बाट सकते है –
1. Plastic Money
2. Electronic Fund Transfer
3. E – wallet
Plastic Money
Plastic Money के अंतर्गत दो तरह के card आजकल चलन में है |
• Debit Card ( ATM Card )
• Credit Card
Debit Card ( ATM Card )
जब भी आप कोई नया bank account खुलवाते है तो bank आपको ATM यानि कि debit card देता है | इससे न सिर्फ आप ATM मशीन में लेन – देन कर सकते है बल्कि आप इसके द्वारा online payment भी कर सकते है |
cashless payment options in hindi
best options of cashless payment in hindi
Credit Card
बैंक आपको एक card प्रदान करता है जिसे आप बैंक द्वारा निर्धारित limit तक use कर सकते है और यह limit आपकी आय के आधार पर निर्धारित की जाती है । Credit card payment करने का सबसे सुविधाजनक तरीका है क्योकि आपको हमेशा cash लेकर नहीं चलना होता है और न ही bank account में बैलेंस की चिंता करनी होती है |
Electronic Fund Transfer
इसके जरिए आप किसी को पैसा transfer कर सकते है | इससे online पैसे transfer करने के भी तीन तरीके होते है –
1. NEFT (National Electronic Funds Transfer) – इससे आप तभी पैसे transfer कर सकते है जब bank खुला हो | NEFT से आप अधिकतम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते है, इसकी limit नहीं है |
2. RTGS (Real Time Gross Settlement) – इसका इस्तेमाल high / large value transaction के लिए होता है | इसमें आप 2 लाख से कम रुपए transfer नहीं कर सकते है और आधिकतम 10 लाख रुपए transfer कर सकते है |
3. IMPS (Immediate Money Payment System) – इससे पैसा safety के साथ तुरंत ही transfer हो जाता है और इसकी खासियत यह है कि दिन हो या रात इसकी सर्विस 24 * 7 उपलब्ध रहती है |
E – Wallet
जिस तरह बैंक हमारे पैसे को debit card के जरिए खर्च करने की सहूलियत देता है उसी तरह कुछ payment सेवाएं computer या mobile app के जरिए payment की सुविधा देती है | यही सुविधा e – wallet के जरिए भी दी जाती है | E – wallet की सुविधा प्राइवेट कम्पनियों के अलावा कई बैंको ने भी जारी किए है | इस समय लोगो के पास cash न होने से e – wallet बहुत तेजी से बढ़ रहा है | इसके जरिए आप कैब बुक करने से लेकर, रेस्तरां में खाना खाने, मूवी देखने शॉपिंग करने की सुविधा के साथ – साथ दोस्तों को अपना फोन नंबर देकर पैसे भी मंगवा सकते है | इससे payment करने पर कंपनियां कुछ फीसदी cashback भी देती है |
आजकल तमाम तरह के e – wallet उपलब्ध है जिनमें से मैं कुछ famous e – wallet के बारे में बता रही हूँ –
Paytm
Paytm बहुत कम समय में ही online payment का option बन गया है | जैसे आप अपने पर्स में पैसे रखते है वैसे ही आप Paytm wallet में पैसे रख सकते है | इसे आप Google Playstore से download कर सकते है | अगर यह app आपके मोबाइल में पहले से मौजूद है तो इसे update कर लें ताकि इसके नए features का लाभ ले सके | इसमें आप अपना नाम, mobile number और email address के साथ account create कर सकते है | यहाँ से आप अपने debit card, ATM या net banking के जरिए अपने paytm account में पैसा जमा कर सकते है और किसी को पैसे transfer कर सकते है या फिर अपने दोस्तों से पैसा मंगा सकते है | Paytm के द्वारा आप आसानी से खरीदारी और bills का payment भी कर सकते है |
Freecharge
इसका लाभ लेने के लिए आपके mobile में Freecharge app का होना जरुरी है | इसलिए सबसे पहले Freecharge app को Google Playstore से अपने mobile में download कर लें | इस app से आप mobile recharge, DTH, petrol, gas इत्यादि का payment कर सकते है | Ebay, Jabong , Mintra आदि से online shopping कर सकते है | इसके अतिरिक्त आप Bookmyshow , makemytrip , Bigbasket इत्यादि का payment भी कर सकते है |
MobiKwik
सबसे पहले आपको Google Playstore से अपने mobile में MobiKwik App download करना होगा | इसके बाद अपने email id और mobile के द्वारा MobiKwik पर registration कराना होगा | Registration कराने के पश्चात् इस App से mobile / TV recharge कराने से लेकर बस तक book कराने के कई option दिए गए है और साथ ही 1 lakh से ज्यादा offline और online stores पर payment कर सकते है |
Oxigen Wallet
इसके द्वारा पैसा तुरंत transfer हो जाता है | Oxigen Wallet से किसी को कभी भी और कही से भी 5 second से भी कम समय में payment किया जा सकता है | Oxigen Wallet में minimum balance रखने की कोई जरुरत नहीं होती है | Oxigen Wallet के merchant partners के साथ shopping करने पर बहुत से offers भी मिलते है |
भारत में online shopping के साथ – साथ लोगों का रुझान online payment करने के प्रति भी बढ़ा है | cashless payment से जहां एक तरफ लोगों की नगदी की समस्या का समाधान हुआ है वही दूसरी तरफ लोगों का समय भी बच रहा है | लोगों को बैंक या एटीएम की लम्बी कतारों में खड़े होने की जरुरत नहीं पड़ती है और लोग आसानी से अपनी जरूरत के सामान जुटा पा रहे है |
दोस्तों समय आ गया है कि हम लोग भी paper currency को अलविदा कहे और cashless payment options का अधिक से अधिक इस्तेमाल करके देश के विकास में सहयोग दे |
0 comments